Saturday, July 30, 2016

जाकिर नाइक

अगर आपको लगता है कि ज़ाकिर नाइक के भाषण सुन कर कोई आतंकवादी हरकत करता है
तो आतंकवादी हरकत करने वाले पर कार्यवाही कीजिये
जाकिर नायक पर कार्यवाही की मांग मत कीजिये
क्योंकि अगर आप ऐसी मांग करेंगे तो अपने तर्क में खुद ही फंस जायेंगे
जैसे सरकार लम्बे समय से कोशिश कर रही है कि
आदिवासियों के लिये आवाज़ उठाना जुर्म घोषित कर दे
और आवाज़ उठाने वाले को जेलों में डाल दे
सरकार वहाँ भी यही तर्क लगाती है
सरकार कहती है कि आदिवासियों के लिये नक्सलवादी लड़ रहे हैं
और यह मानवाधिकार वाले भी आदिवासियों के लिये आवाज़ उठाते हैं
इससे यह सिद्ध होता है
कि मानवाधिकार कार्यकर्ता और नक्सलवादी एक ही विचारधारा के हैं
और चूंकी नक्सलवादी हिंसक संघर्ष में यकीन करते हैं
इसलिये मानवाधिका कार्यकर्ताओं को भी जेल में डाल देना चाहिये
सरकार यह भी कहती है कि यह सामाजिक कार्यकर्ता नक्सलियों के प्रति सहानुभूति रखते हैं
इसलिये इन सामाजिक कार्यकर्ताओं को सज़ा दी जाय
और इस तर्क के आधार पर बहुत सारे कार्यकर्ताओं को पुलिस जेल में डाल भी देती है
सोनी सोरी , बिनायक सेन , प्रशांत राही , सीमा आज़ाद और सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने जेलों में डाला भी है
लेकिन भारत का सर्वोच्च न्यायालय इस मामले में कई बार संविधान की मंशा स्पष्ट कर चुका है
सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि विचारधारा को अपराध घोषित नहीं किया जा सकता
इसलिये अगर किसी की विचारधारा नक्सली, आतंकी , पृथकतावादी, अराजकता वादी या कोई और भी क्यों ना हो
उसे सज़ा नहीं दी जा सकती
सज़ा सिर्फ आपके द्वारा करी गई गतिविधि के लिये दी जा सकती है
सिर्फ उन्हीं गतिविधियों के लिये सज़ा दी जा सकती है
जिन्हें भारतीय दंड संहिता यानी आईपीसी में अपराध माना गया हो
मेरे बारे में छत्तीसगढ़ सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दर्खवास्त दी कि हिमांशु कुमार नक्सलियों के प्रति सहानुभूति रखता है
इसलिये कोर्ट हिमांशु कुमार की बात ना सुने
सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से कहा कि किसी के प्रति सहानुभूति रखना कोई अपराध नहीं है
हिमांशु कुमार जो कोर्ट में मामला लाये हैं उस पर जवाब दीजिये
उसके अलावा कोई किताब रखना , कोई भाषण देना , किसी संगठन का सदस्य होना , किसी के प्रति सहानुभूति रखना अपराध नहीं माना जायेगा
क्योंकि अगर आप ऐसा कर देते हैं
तो कल को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कहेगा कि जो हमारी विचारधारा को नहीं मानेगा उसे जेल में डाल दिया जायेगा
क्योंकि संघ की विचारधारा राष्ट्रवादी है इसलिये संघ के अलावा बाकी विचारधारायें राष्ट्रद्रोही हैं
तब आप अपने ही तर्क में फंस जायेंगे
इसलिये सिर्फ भाषण देने के लिये जाकिर नाइक पर कार्यवाही करने का समर्थन मत कीजिये
वर्ना कल को किसी के भी भाषण देने पर सरकार पाबंदी लगा सकती है
भाषण का जवाब भाषण से दीजिये
अगर जाकिर नाइक गलत बात कह रहा है तो आप एक सही भाषण दीजिये
सरकार की ताकत का भीड़ द्वारा दुरुपयोग करने की कोशिश का हिस्सा मत बनिये
यह रास्ता आगे जाकर आप की गरदन तक पहुंचता है

No comments:

Post a Comment